छत्तीसगढ़ के सुकमा में छुपा है खूबसूरती का खजाना

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. तुंगल बांध नौका विहार के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दुधमा जलप्रपात और रामाराम मंदिर प्राकृतिक और धार्मिक सौंदर्य से भरपूर हैं.

तुंगल बांध इको-टूरिज्म के लिए जाना जाता है. यहां का मनमोहक दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. यह बांध नौका विहार के लिए प्रसिद्ध है. यह जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

दुधमा जलप्रपात जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह सुकमा जिले का सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है. यहां लगभग 10 फीट ऊंचाई से गिरती जलधारा है. इस जगह का मनोरम दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करता है.

रामाराम मंदिर सुकमा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर का पूरा नाम रामारामिन चिटमिट्टीन अम्मा देवी कहा जाता है कि श्रीराम इस जगह से गुजरे थे. यहां साल में एक बार मेला आयोजित होता है, जिसे रामाराम मेला कहते हैं, जो काफी प्रसिद्ध है.

सुकमा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर में राम मंदिर स्थित है. यह शबरी नदी के किनारे स्थित है. ग्रामीणों की मान्यता है श्री राम यहां आए थे और पूजा की थी. यहां पर प्राचीन शिल्पकला की मूर्तियां मिलती है. इतिहास पप्रेमी इस जगह का काफी पसंद करते है.

मरीन ड्राइव राजवाड़ा इसे पर्यटन की संभावना को देखते हुए इस पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क में प्ले ग्राउंड भी है। यह सुकमा जिला मुख्यालय में ही स्थित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *